रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार अब सालाना करीब दो सौ करोड़ रुपये और देगी। वामपंथी उग्रवाद प्रभावित (एलडब्ल्यूई) जिलों के विकास के लिए केंद्र सरकार ने सालाना एक हजार करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार यह राशि देश भर के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित 35 जिलों के विकास के लिए देगी। छत्तीसगढ़ के आठ जिले इसमें शामिल हैं।
पुलिस मुख्यालय के आला अफसरों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 14 में से आठ जिलों को बेहद संवेदनशील जिलों में शामिल किया गया है। इसमें बस्तर के सातों जिले-बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, कोंडागांव, नारायणपुर, कांकेर के साथ ही राजनांदगांव जिले को भी शामिल किया गया है।
केंद्र सरकार ने इस साल देश के 20 जिलों को नक्सल मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके तहत ऑपरेशन प्रहार का दायरा बढ़ाने की योजना है। केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित राज्यों को अर्धसैन्य बल, युद्ध के साजो सामान, हेलीकॉप्टर, बम निरोधक दस्ते आदि तो दे ही रही है, इसके साथ ही ऐसे इलाकों के विकास पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है।
इन इलाकों में सड़क और संचार तंत्र के विकास पर जोर है। बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों में 12 सौ किमी से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। संचार तंत्र को मजबूत करने के लिए समूचे बस्तर में मोबाइल नेटवर्क बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके लिए भारत नेट की तर्ज पर बस्तर नेट परियोजना चलाई जा रही है। नक्सल इलाकों में स्वास्थ्य, पेयजल, शिक्षा आदि पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
प्रहार-5 शुरू करने की हो रही तैयारी
अति नक्सल प्रभावित इलाकों में ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि बस्तर में मानसून के दौरान प्रहार-4 चलाया गया। सुकमा इलाके में इस ऑपरेशन के दौरान दुर्दांत नक्सल कमांडर हिड़मा फोर्स के हत्थे आते-आते बचा। वह मुठभेड़ के दौरान बच्चों को आगे कर भाग गया। बच्चों को देख पुलिस ने फाइरिंग बंद कर दी। अब प्रहार-5 की तैयारी की जा रही है। नक्सल इलाकों में लड़ाई और विकास के काम साथ-साथ चलेंगे।
इनका कहना है
केंद्र सरकार ने एलडब्ल्यूई इलाकों के लिए सालाना एक हजार करोड़ और देना शुरू किया है। सर्वाधिक नक्सल प्रभावित जिलों में छत्तीसगढ़ के आठ जिले शामिल हैं। यहां भी यह पैसा आएगा। हम नक्सल इलाकों में प्रहार-5 शुरू करने जा रहे हैं।
-डीएम अवस्थी, स्पेशल डीजी, नक्सल ऑपरेशन